रेड करने गई पुलिस पार्टी पर नशा तस्करों ने किया हमला, बनाया बंधक

punjabkesari.in Saturday, Apr 09, 2022 - 11:09 AM (IST)

गिद्दड़बाहा(चावला): नशा बेचने के मामले में रेड करने गई पुलिस पार्टी पर आरोपी द्वारा अपनी माता, भाई व अन्य लोगों के साथ मिल कर हमला करने, ए.एस.आई. की वर्दी फाड़ने और पुलिस करचमारियों को घर में बंदी बनाने के आरोप में पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

इस संबधी डी.एस.पी. नरिन्दर सिंह ने बताया कि गत दिनों पुलिस ने 10 ग्राम हैरोइन सहित आरोपी नरिन्दर कुमार उर्फ बंटी निवासी दशमेश नगर गिद्दड़बाहा को गिरफ्तार करने के अलावा सन्नी कुमार पुत्र मुरारी लाल निवासी खटीक मोहल्ला गिद्दड़बाहा व लखणपाल उर्फ लस्सी निवासी वाल्मीक मोहल्ला गिद्दड़बाहा विरुद्ध मामला दर्ज किया था। आज पुलिस द्वारा उक्त मामले में लखणपाल को गिरफ्तार करने के बाद की गई पूछताछ में उसने बताया कि योगेश कुमार उर्फ मीतू उनको नशा सप्लाई करता है। इस पर पुलिस पार्टी ने योगेश के घर दशमेश नगर गिद्दड़बाहा में रेड की तो योगेश, उसके भाई मुकेश कुमार उर्फ गोरी, माता संतोष देवी, जसवंत राय उर्फ सीतू पुत्र हरी चंद उनके साथ गाली-गलौच करने लगे।

इस दौरान उन्होंने ए.एस.आई. की वर्दी फाड़ दी और पुलिस पार्टी के साथ हाथापाई करने के बाद अपने घर का मुख्य गेट बंद कर उनको बंदी बनाते हुए उनपर कुत्ता छोड़ दिया तथा 5-7 अज्ञात लोगों को घर के मुख्य गेट के बाहर खड़ा कर दिया। सूचना मिलने पर डी.एस.पी. नरिन्दर सिंह व एस.एच.ओ. अंग्रेज कुमार पुलिस कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस कर्मचारियों को छुड़वाया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News