चलती स्कार्पियों में लगी आग, बाल-बाल बचे कार सवार (Watch Video)
punjabkesari.in Thursday, Nov 08, 2018 - 01:24 PM (IST)

श्री कीरतपुर साहिब: श्री कीरतपुर साहिब नजदीक बिलासपुर मुख्य मार्ग पर चलती गाड़ी को अचानक आग लग गई। इस हादसे में कार सवार 2 लोग बाल-बाल बच गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भीषण आग के कारण पलभर में लाखों के कीमत वाली स्कार्पियों गाड़ी जलकर राख हो गई। बताया जा रहा है कि कार सवार 2 लोगों ने बेहद मुश्किल से गाड़ी से निकलकर अपनी जान बचार्इ। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है।