Ludhiana: सब्जी की रेहड़ी लगाकर खड़े युवक पर जानलेवा हमला, शोर मचाने पर...
punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2025 - 01:19 PM (IST)
लुधियाना (ऋषि): सब्जी की रेहड़ी लगाकर खड़े युवक पर लूट की नीयत से 4 युवकों ने तेजधार हथियार से हमला कर दिया। शोर मचाने पर भाग रहे 2 हमलावरों को आसपास के लोगों की मदद से दबोच लिया,जबकि 2 फरार होने में कामयाब हो गए। थाना मॉडल टाऊन की पुलिस ने चारों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
जांच अधिकारी रविंदर कुमार के अनुसार पकड़े गए आरोपियों की पहचान राहुल और प्रिंस और 2 अज्ञात फरार के रुप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में शिवम निवासी प्रीत नगर ने बताया कि गत 23 जनवरी को अपने चाचा व उसके बेटे विजय के साथ अपनी सब्जी की रेहड़ी पर दुगरी इलाके में मौजूद था। तभी उक्त आरोपी बाइक पर आए। जिन्होनें लूट की नीयत से उस पर हमला कर दिया। शोर मचाने पर फरार हो रहे 2 आरोपियों को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया।