मारपीट की घटना के उपरांत महिला के पेट में पल रहे 4 माह के गर्भ की मौत

punjabkesari.in Friday, Oct 18, 2019 - 09:09 PM (IST)

खन्ना (सुनील): मामूली सी बात को लेकर मची तनातनी में एक महिला के पेट में पल रहे चार माह के गर्भ को डाक्टरों के भरसक प्रयास भी बचा नहीं पाए, जिसके चलते आज परिवार के सदस्यों ने दुखी मन से दफना दिया। वहीं बच्चे की मां को गंभीर अवस्था में खन्ना के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाने के उपरांत घटना की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस ने इस संबंध में बयान कलमबद्ध कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। 

अस्पताल में उपचाराधीन मीरा (25) पत्नी मोना दास निवासी नजदीक खालसा पेट्रोल पंप ने बताया कि घटना वाले दिन उसके पति द्वारा अपने पड़ोसियों के घर के पास साइकिल खड़ी कर दी थी। जिसके चलते वह लोग घटिया शब्दावली करने पर उतर पड़े और जब उसने इस बात का विरोध जताया तो वह लोग बड़ी संख्या में इकट्ठे होकर उसके पति को पीटने लगे। जब उसने बीच बचाव करने की कोशिश की तो इस दौरान हमलावरों ने उसके पेट पर लातें मारते हुए जमीन पर गिरा दिया। शोर मचाने पर भी वह लोग उसे बुरी तरह से पीटते रहे। उसके घायल अवस्था में पहले सिविल अस्पताल में लाया गया जहां से उसे पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में रैफर कर दिया गया। 

मीरा ने बताया कि उसी दिन से ब्लीडिंग नहीं रुक रही थी और कल देर रात राजिंदरा अस्पताल में उसे छुट्टी भी दे दी गई थी। आज ज्यादा दर्द होने पर जब फिर से सिविल अस्पताल में उसकी जांच करवाई गई तो पता चला कि गर्भ के अंदर पल रहे चार माह के गर्भ की मौत हो चुकी थी। अस्पताल ने बच्चे को मृत घोषित करते हुए घटना की सूचना पुलिस को दी है। वहीं देर शाम परिवार वालों ने मृतक के शव को दफना दिया। मीरा ने बताया कि लगभग 20-25 दिन पहले भी उन लोगों ने बिना किसी कारण से उन्हें पीटा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News