जमीन विवाद के चलते तेजधार हथियारों से किया हमला, दो महिलाओं सहित 3 घायल
punjabkesari.in Sunday, Dec 18, 2022 - 05:15 PM (IST)

मोगा (आजाद): थाना धर्मकोट के अधीन आते गांव सैद जलालपुर में जमीनी विवाद के कारण हुए झगड़े में सुरजीत कौर निवासी गांव शेरपुर तायबा, प्यारा सिंह निवासी गांव गुरशियां और किरपाल कौर निवासी गांव टिब्बी रंगा के घायल होने का पता लगा है। इन्हे सिविल अस्पताल मोगा दाखिल करवाया गया है। इस मामले की जांच कर रहे थाना धर्मकोट के सहायक थानेदार दविंदरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए शिकायत पत्र में सुरजीत कौर ने कहा कि जब वह अपने रिश्तेदार प्यारा सिंह और किरपाल कौर के साथ गांव सैदजलालपुर में जमीन को पानी लगाने के लिए 29 नवंबर को गई थी तो कथित आरोपियों जोगिंदर सिंह, महिंदरपाल सिंह, वीरु निवासी गांव काहनेवाल, गोरी, जस्सी, जीतो, अमरजीत कौर निवासी गांव मियाणी, राणों, लच्छों, लक्खो सारे हथियारों से लैस होकर वहां आए और उनपर हमला कर बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकियां दी।
हमलावरों ने उनकी जमीन में पड़ी पानी की पाइपें को भी तोड़ दी, जिस पर वह चिल्लाए और कथित हमलावर वहां से फरार हो गए। इस दौरान हमें तीनों को घायल हालत में सिविल अस्पताल कोट ईसे खां भर्ती करवाया गया। डाक्टरों ने नाजुक हालत को देखते हुए सिविल अस्पताल मोगा रेफर कर दिया। जांच अधिकारी सहायक थानेदाक दविंदरजीत सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच राजीनामे की बात चलती आ रही है जो पूरी न हो सकी, इस पर कथित 11 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी अभी बाकी है जिन्हें काबू करने के लिए छापोमारी की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here