एक हफ्ते में लगातार तीसरी घटना, लुटेरों ने दिन दिहाड़े घर में घुस दिया वारदात को अंजाम
punjabkesari.in Tuesday, Aug 30, 2022 - 05:38 PM (IST)

खेमकरन(सोनिया): पिछले दिनों सरहदी कस्बा खेमकरन में लुटेरों द्वारा एक सराफ परिवार को पिस्तौल की नोक पर निशाना बना के लुटेरों द्वारा लूट की गई। उसके बाद मस्तगढ़ के रास्ते में लुटेरों द्वारा 1 कार को निशाना बनाया गया। अभी इन सब घटनाओं को ज्यादा समय भी नहीं हुआ था कि लुटेरों ने आज एक और घटना को अंजाम दे दिया। लुटेरों द्वारा एक घर को दिन दिहाड़े निशाना बनाया गया।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भरपूर आबादी वाले इलाके खेमकरण में रहने वाले अध्यापक राकेश मेहता के घर दिन दिहाड़े लुटेरों द्वारा लूट की कोशिश की गई। दोपहर के 12-1 बजे लुटेरों ने इस घटना को अंजाम दिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए अध्यापक राकेश मेहता और उसके बेटे पंकज मेहता ने बताया कि वे दोनों बाप-बेटा सरकारी स्कूल में अध्यापक हैं। वे अपने कामकाज के लिए घर से बाहर गए हुए थे जबकि पंकज की धर्मपत्नी काजल मेहता दोपहर को घर में अकेली थी। उसकी सास अपने रिश्तेदार के घर गई हुई थी। इस दौरान करीब दोपहर 12-1 बजे कुछ अज्ञात व्यक्ति घर की छत के रास्ते घर में दाखिल हुए। उन्होंने घर में पड़े सामान की तलाशी शुरू कर दी। घर में हो रहे शोर को सुन कर काजल अपने कमरे से बाहर आई तो लुटेरों ने उस पर हमला कर दिया। उसने अपना काफी बचाव किया जिसके चलते उसे कुछ चोटें आई पर उसने बहादुरी से काम लेते हुए डट के लुटेरों का मुकाबला किया।
काजल ने खुद को छुड़वाया और एक कमरे में बने बाथरूम में खुद को बंद कर आसपास रहने वाले रिश्तेदार व पड़ोसियों को फोन किया। उसके फोन करने के तुरंत बाद उसकी चाची सास व चाचा ससुर और पड़ोस वाले मदद के लिए दौड़े चले आए। गली में लोगों का शोर सुन लुटेरे वापस घर की छत से कूद कर भाग गए। पड़ोसियों द्वारा घर का मेन गेट खोला गया और उसके बाद घर में दाखिल होकर उन्होंने काजल को बाथरूम से बाहर निकाला। इस घटना की सूचना तुरंत पुलिस थाना खेमकरण में की गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
मौके पर पहुंचे थाना खेमकरण के मुखी इंस्पैक्टर कंवलजीत राय ने कहा कि ऐसी शर्मनाक घटना को रोकने के लिए उनकी तरफ से पूरी कोशिश की जा रही है। जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले लुटेरों को काबू किया जाएगा। इस संबंध में बातचीत करते हुए चाचा रघुविंदर कुमार और अन्य पड़ोसियों ने कहा कि यह प्रशासन के लिए शर्मनाक है कि लगभग एक हफ्ते में तीसरी बार ऐसी घटना घट गई है। इसके बावजूद प्रशासन द्वारा कोई भी ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे। उन्होंने कहा अगर दिनदिहाड़े ऐसी ही लूटपाट और डकैतियां होती रही तो लोगों को प्रशासन से बाहर होकर खुद ही कुछ कदम उठाने पड़ेंगे। अगर इस दौरान कोई बुरी घटना घटी तो उसके जिम्मेदार प्रशासन व मान सरकार होगी क्योंकि इनके द्वारा किसी किस्म का कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा। शहर में न ही कहीं सी.सी.टी.वी. कैमरे व लाइटें लगाई जा रही हैं। ये सब काम सरकार और प्रशासन के हैं जिससे हर कोई अपना पल्ला झाड़ रहा है और खेमकरण के लोगों को भगवान भरोसे छोड़ा हुआ है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here