Punjab में बड़ी वारदात, कोर्ट कर्मचारियों को जिंदा जलाने की कोशिश
punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 01:39 PM (IST)
पटियाला : पटियाला में एक बड़ी घटना सामने आई है, जहां कोर्ट के कर्मचारियों पर जानलेवा हमला कर जिंदा जलाने की कोशिश की गई। मिली जानकारी के अनुसार जिला जल के निर्देशों पर कब्जा लेने गए कर्मचारियों पर आरोपियों ने स्प्रिट डालकर आग लगाने की कोशिश की गई। यही नहीं इसके बाद आरोपियों ने कर्मचारियों पर ईंट पत्थरों से हमला कर दिया। इस दौरान बड़ी ही मुश्किल से कोर्ट के कर्मचारी अपनी जान बचाकर भागे। कोर्ट कर्मचारी अंतरपाल सिंह, गंगा दत्ता, बलजीत सिंह और सोमनाथ कब्जा छुड़वाने के लिए गत दिवस पहुंचे थे।
ये है पूर मामला
जानकारी के मुताबिक आरोपी किराए के मकान में रह रहे थे। मकान मालिक ने उन्हें मकान खाली करने को कहा था, लेकिन वे मकान खाली नहीं कर रहे थे। जिसके चलते कोर्ट में केस दर्ज होने पर कोर्ट ने मकान खाली करने और कब्जा लेने का वारंट जारी किया था। जब कोर्ट कर्मचारी मकान खाली करवाने गए तो उन पर जानलेवा हमला कर दिया गया। इस दौरान आरोपियों ने पहले कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की की फिर उनके उपर स्प्रिट फेंक दी और आग लगाने की कोशिश की गई। इसके बाद उन पर ईंट पत्थरों से हमला किया।
बताया जा रहा है थाना कोतवाली पुलिस ने उक्त मामले में कर्मचारी सोमनाथ निवासी बाजवा कालोनी के बयानों पर एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपियों की पहचान राकेश कुमार, गीतू, मुकेश, संतोष कुमार, सचिन कुमार, सीमा निवासी नामदार खां रोड पटियाला व अन्य अज्ञात के खिलाफ के रूप में हुई है, जिन में से 2 को हिरासत में भी लिया वह अन्य तलाश में पुलिस रेड कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here