कारोबारी के कर्मचारी से लूट की कोशिश, तेजधार हथियार से किया जानलेवा हमला
punjabkesari.in Sunday, Jul 28, 2024 - 06:33 PM (IST)
लुधियाना (अनिल, शिवम) : थाना जोधेवाल के अधीन आते नूरवाला रोड पर केसरगंज बाजार के कारोबारी के कर्मचारी को मोटरसाइकिल सवार 2 लुटेरों ने लूटने की कोशिश की गई। उक्त मामले संबंधी जानकारी देते हुए कारोबारी अजय कुमार ने बताया कि शनिवार को उसका कर्मचारी मदनलाल नूरवाला रोड पर दुकानों से पेमेंट लेने के लिए गया हुआ था और इस दौरान 2 मोटरसाइकिल लुटेरे मदनलाल का पीछा करने लग गए। जब मदन लाल शिवपुरी चौक के पास पहुंचा तो उक्त मोटरसाइकिल दोनों लुटेरों ने तेजधार हथियार से उस पर हमला किया, जिसमें घायल हो गया। लेकिन मदनलाल को जब संदेह पड़ा कि उक्त व्यक्ति उसे लूटने आए हैं तो वह वहां से भाग खड़ा हुआ।
पीड़ित मदनलाल ने बताया कि दोनों लुटेरों ने अपने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। पीड़ित ने बताया कि वह नूर वाला रोड पर कई दुकानों से करीब 50000 की पेमेंट इकट्ठी करता हुआ आ रहा था। इस दौरान दोनों लुटेरे उसका पीछा करते करते शिवपुरी चौक पर आप पहुंचे, जिन्होंने पैसे लूटने के चलते उसे पर हमला कर दिया। परंतु लूट की वारदात होने से बचाव हो गया। मदनलाल ने बताया इस बारे में उसने थाना युद्ध वालों की पुलिस को शिकायत की गई है। जब उक्त मामले बड़े थाना प्रभारी गुरदयाल सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया नूरवाला रोड पर लगे सीसीटीवी की फुटेज चेक की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here