अब आइसोलेशन वार्ड में एडमिट मरीज से लाइव बात कर पाएंगे अटैंडैंट

punjabkesari.in Thursday, Sep 10, 2020 - 11:47 AM (IST)

लुधियाना(राज): सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में एडमिट मरीजों से अटैंडैंट लाइव बात कर पाएंगे। क्योंकि, जिले के पहले सिविल अस्पताल में ऑडियो विजुअल सिस्टम आरंभ किया गया है जिसमें एमरजैंसी में लगे हैल्प डैस्क के जरिए कोई भी अटैंडैंट अपने परिजन मरीज से बात कर पाएगा और उसका हाल पता कर पाएगा।

यहां बता दें कि आइसोलेशन वार्ड में एडमिट मरीज से परिजन मिलने या फिर बात करने की जिद करते थे, मगर कोरोना वार्ड में बाहरी व्यक्ति नहीं जा सकता था। कई मरीजों के परिवार का आरोप था कि मरीज की देखभाल नहीं की जा रही है और न ही उनके खाने-पीने का ख्याल रखा जा रहा है। अब ऑडियो विजुअल सिस्टम आरंभ होने के बाद अटैंडैंट कभी भी हैल्प डैस्क पर जाकर अपने मरीज से लाइव बात कर पाएगा। इस सुविधा से अटैंडैंट को भी संतुष्टि होगी कि मरीज का इलाज ठीक से चल रहा है। यह सुविधा सुबह से दोपहर तक दी जाती है।

डाक्टर्स भी रख पाएंगे मरीज का ध्यान 
इसमें मरीज की ट्रॉली पर हाई क्वालिटी सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाया गया है जिसे इंटरनेट से जोड़कर एक ऐप से जोड़ा गया है। इससे डाक्टर्स भी ड्यूटी के बाद घर बैठे हुए भी मरीज का ध्यान रख पाएंगे।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News