गुरुद्वारा साहिब पर हुए हमले को लेकर औजला ने की कड़ी निंदा, केंद्र से की अपील

punjabkesari.in Saturday, Jun 18, 2022 - 05:32 PM (IST)

अमृतसर (सागर): अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गुरुद्वारा साहिब 'करते परवान' पर आज हुए आतंकी हमले की सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कड़ी निंदा की है। उनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री डॉ. उन्होंने एस. जयशंकर से अफगानिस्तान में रहने वाले अल्पसंख्यक सिखों की सुरक्षा के लिए तत्काल ठोस कदम उठाने की अपील की।

गुरजीत औजला ने कहा कि अफगानिस्तान में पहले भी कई बार सिखों पर हमले हो चुके हैं। वहां रहने वाले सिखों की दुर्दशा लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे सिखों में चिंता और भय का माहौल बना हुआ है। उन्होंने कहा कि सिखों ने जिस देश में निवास करते हैं, उसकी प्रगति और समृद्धि के लिए अंथक प्रयास किए हैं। सिखों ने अपने गुरुओं की शिक्षाओं का पालन करते हुए सभी के साथ सहयोग करने की परंपरा को बनाए रखा है।

गुरजीत औजला ने कहा कि अफगानिस्तान में कई ऐतिहासिक गुरुद्वारे हैं और सिख वहां सदियों से रह रहे हैं। कुछ कट्टरपंथी धर्म के इतिहास, परंपराओं, रीति-रिवाजों और प्रेरणाओं को भूलकर सिखों को निशाना बना रहे हैं, जो उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि पूरा सिख समुदाय अफगानिस्तान में रह रहे सिखों को लेकर चिंतित है। सिखों की सुरक्षा के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News