कबाड़ के गोदाम में लगी भयानक आग, सड़क पर खड़ी गाड़ियां भी आई चपेट में

punjabkesari.in Monday, May 25, 2020 - 03:53 PM (IST)

नाभा (राहुल): पंजाब में आग लगने की घटनाओं में लगातार विस्तार होता जा रहा। ताज़ा मामला नाभा ब्लाक के गाँव दुलद्दी में सामने आया है, जहाँ कबाड़ के बड़े गोदाम को भयानक आग लग गई। आग ने बाहर सड़क पर ठहरीं गाड़ीयाँ को भी अपनी लपेट में ले लिया। आग लगने का कारण शार्ट सर्कट बताया जा रहा है। घटना के बारे में सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियों तरफ से आग पर काबू पाया गया।

गोदाम मालिक तर्पण सिंह ने बताया आग लगने से उनका करीब 6 लाख का नुक्सान हुआ है। इस के साथ ही पटियाला के एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि यह आग शार्ट -सर्कट के कारण लगी है और मौके पर फायर ब्रिगेड की तरफ से इस पर काबू पाया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Related News