Vigilance Action: माइनिंग विभाग का एक्सियन व SDO रिश्वत लेते रंगे हाथ काबू
punjabkesari.in Thursday, Aug 31, 2023 - 08:59 PM (IST)

होशियारपुर: (घुम्मण): राज्य में भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के तहत पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने आज माइनिंग विभाग के एक कार्यकारी इंजीनियर (एक्सियन) और एक उप-मंडल अधिकारी (एसडीओ) को 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान होशियारपुर में तैनात एक्सियन सरताज सिंह रंधावा और दसूहा के एसडीओ हरजिंदर सिंह के रूप में हुई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि जगराओं तहसील के गांव ढोलन निवासी जसप्रीत सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह रीगल एंटरप्राइजेज कंपनी में साइट कंट्रोलर के पद पर काम करता है। कंपनी को मुकेरियां-तलवाड़ा रेलवे लाइन पर मिट्टी बिछाने का ठेका दिया गया था और कंपनी ने दसूहा तहसील के गांव घगवाल से मिट्टी उठाने संबंधित विभाग से सरकार द्वारा निर्धारित फीस 41,10,117 रुपए भी जमा करवा दिए थे।
इसके बाद उनके ध्यान में आया कि जिस जमीन के लिए उन्होंने शुल्क अदा किया है, वह जमीन वन विभाग की धारा 4 व 5 के अंतर्गत आती है। कंपनी ने मार्च 2023 में रॉयल्टी ट्रांसफर के लिए आवेदन किया था। शिकायतकर्ता अपने वरिष्ठ जितिंदर सिंह के साथ 20 जुलाई को कार्यालय में उक्त एक्सियन और एसडीओ से मिला। एक्सियन सरताज रंधावा ने कहा कि रॉयल्टी ट्रांसफर नहीं की जा सकती, लेकिन बार-बार कहने पर एक्सियन ने कहा कि इस बारे में एसडीओ हरजिंदर सिंह उनसे बात करेंगे।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि कुछ दिनों के बाद आरोपी एसडीओ ने जतिंदर सिंह को दसूहा स्थित अपने कार्यालय में बुलाया और बताया कि एक्सियन सरताज रंधावा ने रॉयल्टी ट्रांसफर करने के बदले 12 लाख रुपए की रिश्वत मांगी है। बाद में आरोपी एसडीओ 8 लाख रुपए में राजी हो गया। शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद प्रवक्ता ने बताया कि विजिलेंस ब्यूरो यूनिट होशियारपुर की टीम ने जाल बिछाया और दोनों आरोपियों को शिकायतकर्ता से 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए सरकारी गवाहों की उपस्थिति में गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में 31 अगस्त को पुलिस स्टेशन विजिलेंस ब्यूरो जालंधर रेंज में एक्सियन सरताज रंधावा और एसडीओ हरजिंदर सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 और आईपीसी की धारा 34 के तहत एफआईआर नंबर 22 दर्ज की गई है। दोनों आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा और मामले की आगे की जांच की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here