Ayushman Card बनवाने को लेकर अहम खबर, आप भी ले फायदा..

punjabkesari.in Thursday, Nov 28, 2024 - 03:10 PM (IST)

चंडीगढ़: 'आयुष्मान कार्ड' एक ऐसा कार्ड है जिसके जरिए आम लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती हैं और उन्हें 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलता है। यह भारत सरकार की एक योजना है जिसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले आम गरीब लोगों को इसका लाभ दिया था। वहीं, 70 साल से अधिक उम्र के लोग भी यह कार्ड बनवा सकते हैं। यह कार्ड APP के जरिए बनाया जा सकता है और किसी भी अस्पताल या डिस्पेंसरी में बनाया जा सकता है।

चंडीगढ़ के निदेशक स्वास्थ्य सेवा डॉ. सुमन सिंह ने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत 75 प्रतिशत परिवारों को लाभ दिया जा रहा है। अगर किसी के पास राशन कार्ड है तो वह अपना आयुष्मान कार्ड बना सकता है। अब यदि व्यक्ति की उम्र 70 वर्ष से अधिक है तो वह भी अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकता है। यह कार्ड एक ऐप के जरिए घर बैठे बनाया जा सकता है।

इसके लिए अस्पतालों और डिस्पेंसरियों में जाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने शहर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि आभा हेल्थ आई. डी. कार्ड भी जरूर बनवाएं। यह कार्ड डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत बनाया जा रहा है, जिसमें आपके सभी रिकॉर्ड डिजिटल रूप से मौजूद रहेंगे और सभी रिपोर्ट ऑनलाइन होंगी। इस कार्ड के जरिए आप कहीं भी चेकअप करा सकते हैं। इसके लिए नजदीकी डिस्पेंसरी में जाकर हेल्थ आई.डी.कार्ड जरूर बनवाएं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News