बी.एस.एफ. के 50 कि.मी. के अधिकार क्षेत्र के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची पंजाब सरकार
punjabkesari.in Saturday, Dec 11, 2021 - 07:38 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब में बी.एस.एफ. का अधिकार क्षेत्र अंतर्राष्ट्रीय सीमा से 50 कि.मी. अंदर तक बढ़ाए जाने के विरोध में पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। यह याचिका शुक्रवार को दायर की गई है, जिसके बाद रजिस्ट्रार ने अटार्नी जनरल के माध्यम से केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट में करीब एक महीने बाद इस पर सुनवाई होगी।
पंजाब के कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने इस मामले में एक टवीट किया है तथा पंजाब सरकार को और उसकी लीगल टीम को बधाई दी है। उन्होंने लिखा है कि राज्यों के अधिकार को कायम रखने के लिए यह जो कदम उठाया गया है, वह प्रशंसनीय है।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार की तरफ से एक आदेश जारी किए गए थे, जिसके तहत पंजाब, पश्चिम बंगाल और असम में बी.एस.एफ. का अधिकार क्षेत्र अंतर्राष्ट्रीय सीमा से 50 कि.मी. अंदर तक बढ़ा दिया गया। पंजाबके मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने इस फैसले की निंदा की थी। गौर रहे कि इससे पहले पंजाब में बी.एस.एफ. का अधिकार क्षेत्र 15 कि.मी. था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here