Jalandhar के बाद अब इस सत्संग घर में पहुंचे बाबा गुरिंदर ढिल्लों, डेरा ब्यास की संगत से कह दी ये बड़ी बात
punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 04:02 PM (IST)

सुल्तानपुर लोधी (सुरिंदर सिंह सोढ़ी): जालंधर के सत्संग घरों में बाढ़ पीड़ितों को दी जा रही सेवाओं का जायजा लेने के बाद डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों आज पवित्र नगरी सुल्तानपुर लोधी के तलवंडी रोड पर बने सत्संग घर पहुंचे। बाबा गुरिंदर ढिल्लों जी यहां हलका शाहकोट और हलका सुल्तानपुर लोधी के मंड क्षेत्र और अन्य गांवों में बाढ़ से हुए नुकसान के मद्देनजर पहुंचे और अपने सभी अनुयायियों से बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद करने की अपील की। सुल्तानपुर लोधी पहुंचने पर हलका सुल्तानपुर लोधी के पूर्व विधायक नवतेज सिंह चीमा ने बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों का गर्मजोशी से स्वागत किया।
उल्लेखनीय है कि डेरा ब्यास प्रमुख स्वयं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं और बाढ़ प्रभावित लोगों को दी जा रही सेवाओं का जायजा ले रहे हैं। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में वितरण के लिए उनके कई सत्संग भवनों में राहत सामग्री पैक की जा रही है। सुल्तानपुर लोधी पहुंचकर उन्होंने बड़ी संख्या में अपने भक्तों को दर्शन दिए। उन्होंने प्रशासन की ओर से आ रही मांग के बारे में भी अधिकारियों से बात की।
कल रात से ही उनके अनुयायी सुल्तानपुर लोधी की उन सड़कों पर गड्ढों को भरने और समतल करने की सेवा कर रहे थे जिनसे बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों के वाहन गुजरने वाले थे। सत्संग घर पहुंचने के बाद बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने श्रद्धालुओं से अपील की कि इस प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बाढ़ की इस प्राकृतिक आपदा में हम सभी को मिलकर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां भी आपको सेवा के लिए बुलाया जाए, यहां से लेकर कहीं भी, अगर आपको लगता है कि आस-पास के क्षेत्र में सेवा की आवश्यकता है, तो वहां जाएं और निस्वार्थ सेवा करें। सुल्तानपुर लोधी के पूर्व विधायक नवतेज सिंह चीमा ने भी उन्हें अपने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here