Canada से आई बुरी खबर, मदद की गुहार लगा रहे पंजाबी
punjabkesari.in Monday, Nov 06, 2023 - 02:56 PM (IST)
तरनतारन (रमन): कनाडा से एक दुखद खबर आई है, जहां अपने घर के हालात को सुधारने के लिए करीब 7 महीने पहले कनाडा गए युवक हरभेज सिंह (31) पुत्र जोगिंदर सिंह की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इस खबर की सूचना मिलने के बाद जहां परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं गांव में शोक की लहर है। इस बीच परिवार द्वारा सरकार से शव को पंजाब लाने के लिए सरकार से मांग की जा रही हैं।
जिला तरनतारन के गांव मीयाविंड से 7 महीने पहले हरभेज सिंह (31)कनाडा गया था, जहां दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि हरभेज पहले 7 साल दुबई में ड्राइवर की नौकरी करता था और अब सात महीने पहले ही कनाडा गया था। कनाडा में लगातार हो रही मौतों पर परिजनों ने सवाल उठाए और कहां इसके कारणों का पता लगाना चाहिए और शव पंजाब लाने के लिए सरकार की तरफ से मांग की है।