मानहानि केस में सुखबीर बादल के जमानती वारंट जारी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 18, 2020 - 08:41 AM (IST)

चंडीगढ़ (संदीप): पंजाब के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर बादल पर चल रहे मानहानि केस में जिला अदालत ने जमानती वारंट जारी किए हैं। अगली सुनवाई 27 नवम्बर को होगी। अदालत ने सुखबीर बादल को सम्मन जारी किए थे लेकिन उस समय भी वह कोर्ट में पेश नहीं हुए थे, जिसके बाद इस केस का ट्रायल हाईकोर्ट के निर्देशों पर गीतांजलि गोयल की कोर्ट से ट्रांसफर कर ए.सी.जे.एम. तेज प्रताप सिंह रंधावा की कोर्ट में कर दिया गया।

कोर्ट ने 3 नवम्बर को बादल की सैक्टर-9 स्थित कोठी पर सम्मन भेजा था लेकिन मंगलवार को हुई सुनवाई में भी जब वे अदालत में पेश नहीं हुए तो अदालत ने उनके जमानती वारंट जारी किए हैं। गौरतलब है कि यह केस उनके खिलाफ अखंड कीर्तनी जत्थे और उसके प्रवक्ता को आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा का राजनीतिक चेहरा बताने पर किया गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News