पंजाब में Oxygen संकट के बीच बाजवा का इन जिलों के लिए बड़ा ऐलान
punjabkesari.in Monday, May 10, 2021 - 12:36 PM (IST)

गुरदासपुर (हरमन): पंजाब सरकार की तरफ से कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में जिले से संबंधित कांग्रेस के सीनियर नेता और राज्यसभा मैंबर प्रताप सिंह बाजवा ने बड़ा ऐलान किया है।
इसके तहत मुख्यमंत्री के साथ कोरोना वायरस के कारण पैदा हुई स्थिति से निपटने के लिए ऑनलाइन मीटिंग में प्रताप सिंह बाजवा ने ऐलान किया कि वह गुरदासपुर, बटाला और पठानकोट के सिविल अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए अपने एम. पी. लैंड फंड में से 2.50 करोड़ देंगे।
बता दें कि इस मौके कोविड -19 से पीड़ित मरीज़ों के लिए मैडीकल ऑक्सीजन की पूर्ति करने का काम सरकार के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है, जिसके चलते बाजवा ने कहा कि वह अपने सरहदी जिलों के अस्पतालों में यह पलांट लगाने के लिए सरकार को 2.50 करोड़ रुपए की राशि देंगे। इसके साथ ही बाजवा ने यह शर्त भी रखी कि पंजाब सरकार भी उनकी तरफ से दी गई राशि का 50 प्रतिशत हिस्सा दे। पता चला है कि पंजाब सरकार ने फिलहाल बाजवा की इस शर्त अनुसार 50 प्रतिशत हिस्सा देने की सहमति दी है।