बुखार या फ्लू जैसे लक्षण विकसित होने पर तुरंत करवाएं कोरोना जांच: बलबीर सिद्धू

punjabkesari.in Thursday, Sep 10, 2020 - 06:56 PM (IST)

जालंधरः पंजाब के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने गुरुवार को लोगों से कोविड जांच करवाने का आग्रह किया तथा कहा कि रोगियों द्वारा अस्पतालों में देरी से आना चिंता का कारण है। सिद्धू ने स्वास्थ्य विभाग के साथ जालंधर में कोविड-19 की स्थिति पर समीक्षा बैठक करने उपरांत कहा कि राज्य सरकार और उसकी मशीनरी वायरस के प्रसार को रोकने के लिए चौबीसो घंटे काम कर रही है और हम सभी को चाहिए कि बीमारी या अन्य लक्षणों की शुरुआत में स्वास्थ्य विभाग को त्वरित रिपोर्टिंग करें। 

उन्होंने कहा कि जैसे ही किसी को बुखार या फ्लू जैसे लक्षण विकसित होते हैं, उसे तुरंत कोविड की जांच करवानी चाहिए ताकि सह-रुग्णता वाले रोगियों के इलाज के लिए जल्द से जल्द इलाज शुरू किया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी को सावधानियों का पालन करते हुए इस युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। स्वास्थ्य कर्मचारियों के योगदान की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि वे महामारी के खिलाफ इस युद्ध में अथक प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इतिहास इस लड़ाई को याद रखेगा, जो डॉक्टरों, चिकित्सा कर्मचारियों और अन्य लोगों की ओर से बीमार मानवता की सेवा के लिए कर्तव्य का प्रतिपादन करने के लिए लड़ी जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News