भारत-पाक सीमा पर संदिग्ध गुब्बारा मिलने से हड़कंप, सर्च ऑपरेशन जारी

punjabkesari.in Thursday, Aug 31, 2023 - 02:20 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद): सीमावर्ती क्षेत्र के गांव दतियाल के खेतों में वीरवार सुबह एक संदिग्ध गुब्बारा मिलने की सूचना पर पुलिस की ओर से पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। हालांकि इस दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

जानकारी के मुताबिक किसान बलवान सिंह ने अपने खेतों में एक गुब्बारा पड़ा हुआ पाया जिसके साथ एक कागज का टुकड़ा बंधा हुआ था,जस पर उर्दू भाषा में कुछ लिखा हुआ था। उक्त किसान की ओर से मामले की सूचना गांव के सरपंच गोपाल दास को दी गई। सरपंच गोपाल दास की ओर से मामले को लेकर पुलिस स्टेशन नरोट जैमल सिंह को सूचित किया।

जिस पर डीएसपी ऑपरेशन सुखराज सिंह के नेतृत्व में पुलिस स्टेशन इंचार्ज हरप्रकार सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे। उनकी ओर से गुब्बारे और पर्ची को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस स्टेशन इंचार्ज ने बताया कि फिलहाल कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है और जो गुब्बारा मिला है वह आम गुब्बारा है। गुब्बारे के साथ बंदी हुई पर्ची की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस की ओर से हर पहलू से जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News