कोरोना का खौफः पंजाब के दफ्तरों में 50 से ज्यादा लोग इकट्ठे होने पर पाबंदी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 18, 2020 - 11:21 AM (IST)

चंडीगढ़ः कोरोनावायरस के कारण पूरी दुनिया में तहलका मचा हुआ है। यह वायरस धीरे -धीरे भारत में भी अपने पैर पसार रहा है, जिसे ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार ने भी एहतियात के तौर पर कई तरह के दिशा -निर्देश जारी किए हुए हैं। 

PunjabKesari

राज्य के आधिकारियों और कर्मचारियों को इस महामारी से बचाने के लिए सरकारी दफ्तरों में काम का संचालन इस ढंग से करने के निर्देश दिए गए हैं कि 50 से ज़्यादा व्यक्ति एक जगह पर इकठ्ठा न हो। इससे पहले पंजाब सरकार की तरफ से राज्य के शापिंग कंपलैक्स, सिनेमा घर, जिम, स्कूल और अदालतों को 31 मार्च तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।

PunjabKesari
बता दें कि जहां सरकार की तरफ से कोरोना वायरस से बचने के लिए कई तरह के दिशा -निर्देश जारी किए गए हैं, वहीं पंजाब में लाखों बच्चे 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा दे रहे हैं और एक -एक सैंटर में 250 -250 बच्चों को इकठ्ठा बिठाया जा रहा है, हालांकि मंत्री समूह की तरफ से स्कूल शिक्षा विभाग और निजी शैक्षिक संस्थाओं के प्रशासनिक अदारों को भी परीक्षाएं निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News