घरों, दुकानों व भीड़भाड़ वाले इलाकों में पटाखों के भंडारण तथा बिक्री पर रोक

punjabkesari.in Monday, Oct 12, 2020 - 09:31 PM (IST)

कपूरथलाः जिला के एसडीएम वरिंदरपाल सिंह बाजवा ने पटाखे बेचने वालों को निर्देश दिए हैं कि त्योहारों के दौरान रिहाइशी इलाकों तथा भीड़भाड़ वाले इलाकों में पटाखों के भंडार तथा बिक्री पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी। बाजवा ने आज शहर के पटाखे विक्रेताओं के साथ बैठक में ये निर्देश जारी किए उन्होंने कहा कि प्रशासन की अनुमति के बिना पटाखे बेचने वालों के खिलाफ छापेमारी की जाएगी। यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि किसी की जान या संपत्ति को नुकसान न हो। 

उन्होंने कपूरथला तथा भुलत्थ के डीएसपी को उनके अधिकार क्षेत्र में आने वाली दुकानों का निरीक्षण करने को कहा है ताकि यह पता चल सके कि किसी ने अवैध तरीके से अपने घरों या दुकानों में पटाखे जमा तो नहीं कर रखे। अतीत में ऐसी दुर्घटनाओं से सबके लेते हुए ऐसा किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News