बंदी छोड़ दिवस: जब 52 राजाओं को मुगलों की कैद से गुरु हरगोविंद साहिब ने दिलाई थी मुक्ति

punjabkesari.in Sunday, Oct 27, 2019 - 12:54 PM (IST)

अमृतसर। दीपावली हिंदू और सिख भाईचारे का सांझा त्यौहार है। सिख धर्म में दीपावली के पर्व को ‘बंदी छोड़ दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। इस दिवाली के अवसर पर आपको बताने जा रहे हैं कि सिख धर्म में ‘बंदी छोड़ दिवस’का महत्व क्या है और इसे धूमधाम से क्यों मनाया जाता है। इतिहासकारों के मुताबिक मुगलों ने जब मध्य प्रदेश के ग्वालियर के किले को अपने कब्जे में लिया तो इसे जेल में तबदील कर दिया। इस किले में मुगल सल्तनत के लिए खतरा माने जाने वाले लोगों को कैद करके रखा जाता था। बादशाह जहांगीर ने यहां 52 राजाओं के साथ 6वें सिख गुरु हरगोविंद साहिब को कैद रखा था।

PunjabKesari

बताते हैं कि जहांगीर को सपने में एक रूहानी हुक्म के कारण गुरु हरगोविंद साहिब को रिहा करने पर मजबूर होना पड़ा था। दीपावली के दिन गुरु साहिब मुगल बादशाह की कैद से खुद तो रिहा हुए ही साथ में 52 कैदी राजाओं को भी मुगलों की कैद से बाहर ले आए। इसी घटना की याद में वहां गुरुद्वारा बनाया गया था, जिसे गुरुद्वारा दाता बंदी छोड़ साहिब नाम दिया गया। सिख धर्म में दीपावली के पर्व पर तब से ही ‘बंदी छोड़ दिवस’ मनाया जाता है।

PunjabKesari

ऐसे जारी हुआ था गुरु हरगोविंद साहिब को आजाद करने का फरमान
इतिहासकारों के मुताबिक मुगल बादशाह जहांगीर ने गुरु हरगोबिंद साहिब को ग्वालियर के किले में लगभग दो साल तक कैद में रखा। ऐसा माना जाता है कि गुरू हरगोविंद को कैद किए जाने के बाद से जहांगीर को सपने में एक फकीर लगातार गुरु साहिब को आजाद करने का हुक्म देने लगा। बादशाह इस सपने से परेशान रहने लगा। उसने इस सपने का जिक्र एक फकीर से किया। फकीर ने गुरू हरगोविंद साहिब को तत्काल रिहा करने की सलाह दी। रिहाई का आदेश जार हुआ तो गुरु साहिब  52 कैदी राजाओं को भी रिहा करने की मांग करने लगे और कहा कि उनके बिना वह जेल से बाहर नहीं जाएंगे।

PunjabKesari
 
52 कलियों के अंगरखे को पकड़ बाहर आए राजा
जहांगीर को उन 52 राजाओं को रिहा करना मुगल सल्तनत के लिए खतरनाक लग रहा था। उसने फकीर की सलाह पर हुक्म जारी किया कि जितने राजा गुरु हरगोविंद साहिब का दामन थाम कर बाहर आ सकेंगे वे रिहा कर दिए जाएंगे। बादशाह को लग रहा था कि 52 राजा इस तरह बाहर नहीं आ पाएंगे। कैदी राजाओं को रिहा करवाने के लिए गुरु साहिब ने 52 कलियों का अंगरखा सिलवाया। गुरु जी ने उस अंगरखे को पहना और हर कली के छोर को 52 राजाओं ने थाम लिया। इस तरह सभी राजा रिहा हो गए। गुरु हरगोविंद साहिब इसी वजह से दाता बंदी छोड़ कहा गया। गुरुजी की याद में 1968 में संत बाबा अमर सिंह जी ने ग्वालियर में गुरुद्वारे की स्थापना करवाई थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Suraj Thakur

Related News