Bank में पैसा रखने वाले हो जाएं Alert, पंजाब से होश उड़ा देगी ये खबर

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 03:55 PM (IST)

खरड़: अगर आपका भी बैंक में खाता है तो सावधान हो जाएं। दरअसल, खरड़ में बैंक धोखाधड़ी का एक नया मामला सामने आया है। जहां एक शातिर गिरोह ने बैंक में मौजूद एक व्यक्ति के हस्ताक्षर की चोरी-छिपे नकल कर ली और बाद में उसी व्यक्ति के नाम पर बैंक से चैकबुक जारी करवा, उसके जाली हस्ताक्षर के जरिए, बैंक की कथित लापरवाही का फायदा उठाकर खाते से 10 लाख रुपए निकाल लिए। खाताधारक को जैसे ही पता चला तो उसने तुरंत बैंक से संपर्क कर खाते को ब्लॉक करवा दिया। गांव संते माजरा निवासी परमजीत सिंह के अनुसार उसका खाता पंजाब नैशनल बैंक में है। 31 जनवरी को सुबह 10:35 बजे, वह खाते की शेष राशि की जानकारी लेने बैंक गया था कि वहां एक फॉर्म भरकर खाते की जानकारी मांगी और बैंक अधिकारी ने अगले दिन देने की बात कही। लेकिन अगले ही दिन, 1 फरवरी को शाम 4:07 बजे फोन पर खाते से 10 लाख रुपए निकलने का मैसेज आया। यह देखकर होश उड़ गए। तुरंत बैंक से संपर्क कर खाता ब्लॉक करवा दिया। 

ठग बैंक में करता रहा रैकी
2 फरवरी को जब परमजीत सिंह बैंक पहुंचे और अधिकारियों से संपर्क किया, तो पता चला कि उनके नाम से फर्जी हस्ताक्षर कर 10 लाख रुपए "सैल्फ चैक" के जरिए निकाले गए थे। जब उन्होंने बैंक के सी.सी.टी.वी. कैमरे की फुटेज देखी, तो पूरी साजिश का पर्दाफाश हो गया ।31 जनवरी को जब बैंक में फॉर्म भरकर हस्ताक्षर कर रहे थे, तो उनके पीछे खड़ा एक व्यक्ति उनके हस्ताक्षर और लिखावट को अपने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड कर रहा था। यही व्यक्ति बैंक के बाहर जब वह अपनी पासबुक अपडेट करवाने मशीन के पास पहुंचा तो वहां पर भी उस पर नजर रख रहा था।

बैंक ने जारी कर दी चैक बुक
बैंक अधिकारी ने बिना पहचान पुख्ता किए एक व्यक्ति जिसने मुंह ढक रखा था को चैकबुक जारी कर दी। दूसरा किसी भी तरह की निकासी से पहले चैक के पीछे दो हस्ताक्षर की जरूरत होती है, लेकिन बैंक ने 2 तो दूर एक भी नहीं करवाया। आमतौर पर चैक के पीछे खाता धारक का मोबाइल नंबर लिखा जाता है, लेकिन बैंक ने इसकी भी जरूरत नहीं समझी।

ठग मुंह पर रूमाल बांध बैंक में दाखिल हुआ
फुटेज में पता चला कि 1 फरवरी को को एक अज्ञात व्यक्ति जिसने मुंह पर रूमाल बांध रखा था, बैंक में दाखिल हुआ व खुद को परमजीत सिंह बताकर बैंक अधिकारी से कहा कि उसे तुरंत पैसे की जरूरत है, लेकिन उसके पास चैकबुक नहीं है। अधिकारी के कहने पर उसने एक फॉर्म भरा और 5 चैकों की एक चैकबुक जारी करवा ली। इसी चैकबुक का इस्तेमाल कर उसने असली परमजीत सिंह के फर्जी हस्ताक्षर किए और 10 लाख रुपए बैंक से निकालकर फरार हो गया।

बैंक शिकायत देने को कर रहा मना
परमजीत सिंह मुताबिक जब बैंक मैनेजर सृष्टि के पास शिकायत लेकर गए तो मैनेजर ने उन्हें पुलिस में बैंक के खिलाफ शिकायत न करने की सलाह दी और कहा कि वे मिलकर एक संयुक्त शिकायत दर्ज कराएं। शाखा प्रबंधक सृष्टि महिला अधिकारी से पूछा कि इस धोखाधड़ी के पीछे किस कर्मचारी की लापरवाही थी, तो उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। वहीं परमजीत सिंह ने आरोप लगाया कि बैंक अधिकारी जिम्मेदारी से बच रहे हैं और अपने लापरवाह कर्मचारियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। वह पुलिस में शिकायत दर्ज करवा रहे हैं ताकि उनके लाखों रुपए के नुक्सान की भरपाई हो सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News