Free इलाज से पहले पंजाबियों को लेकर केंद्र का खुलासा, होश उड़ा देगी ये Report

punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 02:18 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब सरकार 2 अक्टूबर से राज्य के हर परिवार को 10 लाख रुपए का कैशलेस इलाज देने जा रही है, लेकिन इससे पहले पंजाब के लोगों को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, केंद्र सरकार की एक रिपोर्ट ने चौंका दिया है।

 इस रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब के लोग इलाज के लिए राष्ट्रीय दर से ज्यादा खर्च कर रहे हैं. पंजाब में लोगों को इलाज के लिए अपनी जेब काफी ढीली करनी पड़ रही है क्योंकि स्वास्थ्य सेवाओं पर ज्यादा खर्च किया जा रहा है। गांवों में हर परिवार हर साल अस्पतालों में इलाज के लिए औसतन 7,374 रुपये खर्च कर रहा है, जो राष्ट्रीय दर से ज्यादा है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर ग्रामीण परिवार सिर्फ 4,129 रुपये खर्च कर रहे हैं। स्वास्थ्य सेवाओं पर ज्यादा खर्च करने के मामले में केरल और हरियाणा के बाद पंजाब तीसरे स्थान पर है।

पंजाब के शहरी परिवारों को अस्पतालों में इलाज के लिए हर साल औसतन 6,963 रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं। इलाज पर ज़्यादा खर्च की वजह यह है कि निजी अस्पतालों में इलाज महंगा होता है और कई बार यह बीमा पॉलिसी में भी कवर नहीं होता। शहरों की तरह गांवों में भी ज़्यादातर लोगों के पास स्वास्थ्य बीमा नहीं होता, जिससे लोगों को अपनी जेब से ज़्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं। इसके अलावा, गांवों में अभी भी स्वास्थ्य सेवाओं की कमी है और लोगों को इलाज के लिए शहरों में आना पड़ता है, जिससे खर्च बढ़ जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News