बैंक मैनेजर की मिलीभगत से कर दिया बड़ा कांड, मामला जान रह जाएंगे हैरान

punjabkesari.in Thursday, Jul 11, 2024 - 02:03 PM (IST)

फरीदकोट : स्थानीय डोगर बस्ती निवासी एक महिला की घरेलू मदद करवाने का झांसा देकर उसके जरूरी दस्तावेजों की फोटो कापियां लेकर मिलीभगत से 29 लाख रुपए का कर्जा लेने वालों के अलावा बैंक के मैनेजर व कोषाध्यक्ष पर स्थानीय थाना सिटी में केस दर्ज कर लिया गया है।

इस मामले में स्थानीय डोगर बस्ती की गली नंबर 24 निवासी अमरजीत कौर पत्नी कारज सिंह ने जिले के सीनियर पुलिस कप्तान को शिकायत करके आरोप लगाया था कि अमनप्रीत सिंह पुत्र सुरिन्द्र सिंह, परमिंदर कौर पत्नी अमनप्रीत सिंह, मनप्रीत कौर व रमनदीप कौर पुत्री सुरिन्द्र सिंह वासी डोगर बस्ती गली नंबर-2 व निशान सिंह पुत्र सरबजीत सिंह वासी फिरोजपुर ने उसे किसी समाज सेवी संस्था से वित्तीय सहायता दिलाने का झांसा देकर उसके जरूरी दस्तावेजों की फोटो स्टेट कापिया करवाकर अपने पास रख लीं।

शिकायतकर्त्ता ने आरोप लगाया कि इस उपरांत उक्त सभी ने उन डाक्यूमैंट्स पर बैंक मैनेजर की मिलीभगत से अलग-अलग फर्मों के नाम पर 29 लाख रुपए का कर्जा शिकायतकर्त्ता के नाम पर लेकर उसके साथ धोखाधड़ी की है। यहां यह भी वर्णनीय है कि इस शिकायत की पड़ताल सीनियर पुलिस कप्तान की ओर से उच्च पुलिस अधिकारियों से करवाने उपरांत जारी किए दिशा निर्देश पर उक्त आरोपियों के अलावा मिलीभगत से कर्जा देने वाले दीपक कुमार वासी कोटकपूरा बैंक मैनेजर पंजाब एंड सिंध बैंक गांव भाना व इसी बैंक के कोषाध्यक्ष हरचरन सिंह वासी भान सिंह कालोनी फरीदकोट पर भी केस दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News