12 मई शाम 5 बजे तक पंजाबियों कर लो ये काम, होगा बड़ा फायदा
punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 03:23 PM (IST)

फरीदकोट: पंजाब के किसानों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल. कृषि एवं किसान कल्याण विभाग फरीदकोट द्वारा जिले के किसानों को कृषि मशीनरी पर सब्सिडी प्रदान करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर मैडम पूनमदीप कौर ने बताया कि पंजाब सरकार के प्रयासों से राज्य में पराली प्रबंधन को बढ़ावा देने और फसल अवशेषों को जलाने से रोकने के लिए वर्ष 2025-26 के लिए फसल अवशेष प्रबंधन (सी.आर.एम.) स्कीम के तहत आवेदन मांगे जा रहे हैं।
योजना के तहत मशीनरी पर सरकारी सब्सिडी के लिए 22 अप्रैल 2025 से 12 मई 2025 शाम 5.00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन मांगे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत सुपर एस.एम.एस. जैसी विभिन्न मशीनरी उपलब्ध करवाई जाएगी। बेलर, हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, स्मार्ट सीडर, जीरो टिल ड्रिल आदि सब्सिडी पर उपलब्ध हैं। मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. कुलवंत ने बताया कि इस योजना से किसानों को पराली और फसलों को बचाने में मदद मिलेगी। इस बार हमारा लक्ष्य फरीदकोट जिले को जीरो स्टबल बर्निंग जिला बनाना है और इस आंदोलन में प्रत्येक किसान का सहयोग बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि किसान अपना आवेदन भरते समय कुछ महत्वपूर्ण सावधानियां बरतें जैसे कि अपना नाम, पिता/पति का नाम, आधार संख्या, खाता संख्या तथा चयनित मशीन का प्रकार व प्रकार सही-सही दर्ज करें तथा फार्म भेजने से पहले सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक पुनः जांच लें, ताकि किसी का आवेदन त्रुटियों के कारण रद्द न हो।
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए किसान अपने गांव के कृषि विकास/विस्तारअधिकारी, संबंधित प्रखंड कृषि कार्यालय एवं जिला अभियंत्रण शाखा से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने किसानों से इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।