घर पहुंची बारात, बहन की Marriage वाले दिन भाई की मौत, मची चीख-पुकार
punjabkesari.in Saturday, Jul 01, 2023 - 10:42 AM (IST)

दसूहा: दसूहा के निकट मीरपुर गांव में ईंटों के भट्टे पर काम करने वाले एक परिवार की खुशियां आज उस समय मातम में बदल गई जब बहन की शादी के दिन भाई की एक हादसे में मौत हो गई। जब इस बात की जानकारी परिवार वालों को हुई तो सभी के होश उड़ गए और घर में चीख-पुकार मच गई, वहीं लड़की की बारात भी घर पहुंच गई।
जानकारी के अनुसार बहन को ब्यूटी पार्लर पर छोड़कर भाई दीपक और भाभी सुमन घर की तरफ आ रहे थे तो ट्रैक्टर ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में भाई दीपक की मौके पर ही मौत जबकि सुमन को सिविल अस्पताल दसूहा में दाखिल करवाया गया।
बाद में उसकी हालत को गंभीर देखते हुए रैफर कर दिया गया। जांच अधिकारी ए.एस.आई. सतनाम सिंह ने बताया कि खेतों से तेज रफ्तार ट्रैक्टर सड़क पर आया, जिस कारण यह हादसा हो गया। ट्रैक्टर और ड्राईवर की तालाश जारी है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।