पंजाब में इन बड़े Bars के लाइसेंस रद्द, जानें वजह
punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 03:18 PM (IST)

अमृतसर (नीरज): एयरपोर्ट रोड पर देर रात तक चलने वाली तीन बारों कासा अटासा, बोन चिक व एलगन कैफे के लाइसैंस एक्साइज विभाग की तरफ से रद्द कर दिए गए हैं।
जानकारी के अनुसार इन बारों के बारे में जिला प्रशासन को भी शिकायतें मिली थी कि इनमें देर रात तक पार्टियां चलती हैं। इससे पहले एन.सी.बी. की टीम की तरफ से भी इनमें से कुछ बारों पर रेड की गई थी और अवैध रूप से परोसे गए हुक्के जब्त किए गए थे। नियमानुसार देहाती इलाकों में रात 12 बजे तक ही बार खोले जा सकते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here