बटाला: सड़क हादसे में ASI की मौत

punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2019 - 05:40 PM (IST)

बटाला- सड़क हादसे दौरान थाना किला लाल सिंह में ड्यूटी पर तैनात घायल हुए ए.एस.आई की मौत होने का दुखदाई समाचार प्राप्त हुआ है।

जानकारी देते ए.एस.आई मलकीत सिंह ने मृतक के भाई तरसेम सिंह की हाजिरी में बताया कि ए.एस.आई गुरवेल सिंह पुत्र तरलोक सिंह निवासी राऊवाल जो पिछले काफी समय से किला लाल स्िंाह में ड्यूटी पर तैनात थे, गत 4 तारीख को ड्यूटी दौरान इनका एक्सीडेंट हो गया था, जिसका डी.एम.सी अस्पताल लुधियाना में इलाज चल रहा था, जहां गत रात्रि इनकी मौत हो गई। इनका पुश्तैनी गांव में सरकारी सम्मान के साथ संस्कार किया गया। इस अवसर पर परिवारिक सदस्यों से दुख सांझा करने के लिए किला लाल सिंह के एस.एच.ओ अमरीक सिंह, ए.एस.आई अवतार सिंह, इकबाल सिंह, बचित्तर सिंह, बलजिन्द्र सिंह, एस.आई हरजिन्द्र सिंह, डी.एस.पी फतेहगढ़ चूडिय़ा बलबीर सिंह पहुंचे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News