बठिंडा पुलिस ने नशेड़ी बहनों को हेरोइन समेत किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Oct 19, 2019 - 03:25 PM (IST)

बठिंडा(अमित शर्मा): बठिंडा पुलिस ने 2 नशेड़ी बहनों को 14 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया  है। इनमें से एक की आयु 23 और एक की 33 वर्ष है। गिरफ्तार की गई यह दोनों बहनें नेपाल की रहने वाली हैं और मौजूदा समय में बठिंडा के पर्स राम नगर में रह रही थी।

पुलिस मुताबिक पूछताछ दौरान इन्होंने बताया कि यह दोनों आरकैस्टरों का काम करती हैं और पिछले करीब 2 वर्षों से नशा कर रही हैं। उन्होंने आगे बताया कि वह दिल्ली से नशा लाती थी। फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करके आगे वाली कार्यवाही शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News