पंजाब सरकार को फंसाने वाले बी.डी.पी.ओ. का कैप्टन ने किया तबादला

punjabkesari.in Saturday, Sep 19, 2020 - 09:35 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने सरदूलगढ़ के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी (बीडीपीओ) के अपने स्तर पर जारी किए गए पत्र का गंभीर संज्ञान लेते हुए इसे वापिस लेने तथा अधिकारी के तबादले के आदेश दिए हैं। एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि बीडीपीओ के पत्र में यह दावा किया गया था कि राज्य सरकार ने किसान धरनों के लिए इंतजाम किया है। 

प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार ने ऐसे किसी धरना प्रदर्शन का इंतजाम नहीं किया है जैसा की बीडीपीओ के पत्र में दावा किया गया है। प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री बल्कि कोरोना के चलते किसानों से और अन्य राजनीतिक दलों से भी कोई सार्वजनिक सभा, प्रदर्शन या धरने आयोजित नहीं करने का अनुरोध किया है। प्रवक्ता ने बताया कि अति उत्साहित बीडीपीओ ने अपने स्तर पर ही 21 सितम्बर को किसान धरने का ऐलान कर दिया और अपने ब्लॉक के अतर्गत सभी पंचायत सचिवों को पत्र जारी कर सभी सरपंचों को इनमें शामिल होने के लिए कहा। अधिकारी ने यह भी दावा किया था कि इन धरनों में मंत्री और विधायक भी शामिल होंगे। प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार ने किसी भी अधिकारी को इस तरह का पत्र जारी करने के निर्देश नहीं दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News