Instagram पर Request Accept करने से पहले जरा बचकर! पंजाबी का हो गया ये हाल...
punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2024 - 02:38 PM (IST)
तरनतारन: अगर आपको इंस्टाग्राम पर किसी अंजान की फ्रेंड रिक्वेस्ट आती है तो जरा सावधान हो जाए। दरअसल, जिला तरनतारन में एक महिला से दोस्ती को लेकर एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक, युवक का पहले अपहरण किया गया और फिर बेरहमी से पिटाई की गई, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपियों ने युवक को गंभीर हालत में जीरा शहर में सड़क किनारे फेंक दिया और फरार हो गए। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान जगजीत सिंह पुत्र हरजिंदर सिंह निवासी सरहाली कला के रूप में हुई है। जगजीत शादीशुदा था और उनके परिवार में उनकी पत्नी और अढ़ाई साल की बेटी है।
बताया जा रहा है कि मृतक जगजीत सिंह एक रेस्टोरेंट में काम करता था। इसी बीच जगजीत की इंस्टाग्राम पर मानसा की एक महिला से दोस्ती हो गई। इससे युवक का कत्ल हो गया। उधर, थाना सिटी तरनतारन की पुलिस ने महिला दोस्त समेत 6 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।