Study Visa पर विदेश जाने के चाहवान हो जाएं सावधान! कहीं फंस ना जाएं आप..

punjabkesari.in Friday, Jul 14, 2023 - 10:40 AM (IST)

टांडा उड़मुड़ (परमजीत मोमी): स्टडी वीजा पर विदेश जाने के इच्छुक विद्यार्थी सावधान हो जाएं। दरअसल,यूक्रेन के स्टडी वीजा पर विदेश भेजने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले एजेंट के खिलाफ टांडा पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह मामला  धोखाधड़ी की शिकार हुए तलवंडी सला निवासी बलविंदर कौर की ओर  एसपी होशियारपुर सरताज सिंह चहल को की गई शिकायत के आधार पर जांच के बाद ट्रैवल एजेंट गुरजीत सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी दशमेश नगर भारगो कैंप जालंधर पर मामला दर्ज किया है।

शिकायतकर्ता बलविंदर कौर ने जिला पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उक्त ट्रैवल एजेंट ने उससे और उसके भाई से विदेश यूक्रेन में पढ़ाई के लिए 9 रुपए लिए लेकिन उन्हें विदेश नहीं भेजा।बाद में उक्त ट्रैवल एजेंट ने खर्च की गई रकम में से 2 लाख 90 हजार रुपए तो लौटा दिए, लेकिन दोनों पक्षों के बीच  समझौता होने के बावजूद भी  6 लाख 10 हजार रुपये आज तक नहीं लौटाए। जिला पुलिस प्रमुख की जांच के बाद उक्त ट्रैवल एजेंट के खिलाफ 6 लाख 10 हजार रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है और इस मामले की जांच सब इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह कर रहे हैं.


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News