पंजाब में फिर हुई बेअदबी, सिख संगत में भारी रोष

punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2023 - 12:59 PM (IST)

तरनतारन(रमन): जिले में गुटका साहिब के अंग फाड़ने और गुटका साहिब को शराब के ठेके पर ले जाने के 2 अलग-अलग मामले सामने आए है, जिस संबंधित पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने और एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर अलग-अलग केसों की जांच शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि बेअदबी की घटना को लेकर संगत में भारी रोष पाया जा रहा है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग भी की गई है। 

जानकारी के अनुसार गुरप्रीत सिंह पुत्र सविंदर सिंह निवासी पंडोरी रण सिंह ने थाना झबाल की पुलिस को दिए बयान में बताया कि गत 1 अक्तूबर शाम 6 बजे जब वह घर से दवाई लेने के लिए मैडिकल स्टोर पर जा रहा था तो रास्ते में सड़क किनारे श्री गुटका साहिब के अंग बिखरे नजर आए। इस संबंधित आस-पास के लोगों की मदद से बिखरे हुए अंगों को जमीन से उठाकर सम्मानपूर्वक अपने घर ले गया, जिसके बाद वह अपने तौर पर आरोपी की तालाश करने लग पड़ा पर कुछ हाथ नहीं लगा।
 

इसके बाद थाना झबाल पुलिस द्वारा अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 295-ए तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तालाश शुरू कर दी गई है। इसके अलावा गुरुद्वारा भाई चैन साहिब खेमकरण के ग्रंथी गुरदेव सिंह पुत्र अजीत सिंह निवासी गांव बलियावाला थाना खेमकरण की पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत रात कल जब वह गुरुद्वारा साहिब में पाठ कर रहा था तो शाम करीब 7 बजे दलबीर सिंह पुत्र मखण सिंह निवासी खेमकरण ने गुरुद्वारा साहिब में आकर एक गुटका साहिब अपनी जेब में डाल लिया और शराब के ठेके पर चला गया। ऐसा करके गुटका साहिब की बेअदबी की गई है, जिसके बाद थाना खेमकरण की पुलिस ने दलबीर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News