राजोआणा की मौत की सजा बदलने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगा बेअंत सिंह का परिवार

punjabkesari.in Wednesday, Oct 02, 2019 - 08:44 AM (IST)

शिमला: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या में शामिल खालिस्तानी आतंकवादी बलवंत सिंह राजोआणा की मौत  की  सजा बदलने के केंद्र सरकार के फैसले को बेअंत सिंह का परिवार सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगा। यह जानकारी मंगलवार को शिमला में बेअंत सिंह के पौत्र तथा कांग्रेस विधायक गुरकीरत सिंह कोटली ने दी। 

पंजाब के विधायक कोटली ने बताया, ‘‘हम लोग इस पर कानूनी सलाह ले रहे हैं। हम लोग केंद्र सरकार के इस फैसले को इस आधार पर चुनौती देंगे कि मौत की सजा को बदलने के लिए राजोआणा ने कभी अपनी ओर से दया याचिका दायर नहीं की।’’  गौरतलब है कि सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व से पहले गृह मंत्रालय ने आतंकी राजोआणा की मौत की सजा को मानवता के आधार पर बदलने का निर्णय किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News