बोर्ड रिजल्ट से पहले CBSE की स्कूलों पर पैनी नजर, निरीक्षण करने के निर्देश जारी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 06, 2021 - 07:40 PM (IST)

लुधियाना (विक्की): दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम घोषित करने से पहले सी.बी.एस.ई. ने स्कूलों पर पैनी नजर रखनी शुरू कर दी है। इस श्रृंखला में बोर्ड के कंट्रोलर एग्जामिनेशन संयम भारद्वाज की और से सभी रीजनल डायरेक्टर और अधिकारियों को रिजल्ट तैयार होने के दौरान स्कूलों में निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं ताकि पारदर्शिता बरकरार रखी जाए। 

बोर्ड ने सभी अधिकारियों से कहा है कि स्कूल में निरीक्षण दौरान इस बात को यकीनी बनाना होगा कि क्या स्कूल बोर्ड द्वारा दिए गए नियमो के अनुरूप ही रिजल्ट तैयार करने का काम कर रहे है।इसके अलावा निरीक्षण पर जाने वाली टीमों को भी सीबीएसई की और से जारी टेबुलेशन पॉलिसी की जानकारी प्राप्त करने को कहा गया है। बोर्ड ने कहा कि चेकिंग में हर तरह के स्कूल जैसे निजी,सरकारी, केंद्रीय स्कूल भी कवर होने चाहिए। इसी के साथ ही किसी भी स्कूल को टीम के आने की सूचना पहले नही दी जाए। बोर्ड ने स्कूल इंस्पेक्शन की पूरी रिपोर्ट प्वाइंट वाइस बनाकर संबंधित अधिकारी को भेजनी होगी। टीमों को स्कूल चेकिंग की पूरी  रिपोर्ट 12 जुलाई तक भेजने के निर्देश दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News