बहबल कलां गोलीकांड: आरोपी पुलिस अफसरों को गिरफ्तार न किया तो 20 को होगा रोष मार्च : खैहरा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 14, 2018 - 08:28 AM (IST)

चंडीगढ़(शर्मा): आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुखपाल सिंह खैहरा ने मांग की है कि बरगाड़ी बेअदबी मामले में डेरा सिरसा प्रमुख राम रहीम गुरमीत सिंह की भूमिका की भी जांच करवाई जाए। पत्रकारों के साथ बातचीत में खैहरा ने कहा कि डेरे के राजनीतिक विंग को डेरा प्रमुख के ही आदेश थे जिस कारण डेरा प्रमुख के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की तह तक जांच करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि जब डेरा प्रमुख ने कलगी लगाकर श्री गुरु गोबिंद सिंह वाली वेशभूषा पहन ली थी तो सिख समुदाय में बड़ा रोष व्याप्त हो गया था। इसी रोष की बदलाखोरी के चलते डेरा प्रेमियों ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अंगों की बेअदबी की थी। कैप्टन जानबूझकर बहबल कलां गोलीकांड के मुख्य आरोपी पुलिस अफसरों को बचा रहे हैं। खैहरा और संधू ने ऐलान किया कि अगर बहबल कलां गोलीकांड के आरोपी पुलिस अफसरों को तुरंत गिरफ्तार न किया गया तो 20 अगस्त को बरगाड़ी मोर्चे वाले स्थान से लेकर आम आदमी पार्टी फरीदकोट के डिप्टी कमिश्नर कार्यालय तक रोष मार्च करेगी और डिप्टी कमिश्नर का घेराव भी किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News