बहबलकलां गोलीकांड: 4 पूर्व पुलिस अधिकारी अदालत में हुए पेश, अगली सुनवाई 19 को

punjabkesari.in Friday, Oct 08, 2021 - 09:02 PM (IST)

फरीदकोट (राजन, जगतार): बहबलकलां गोलीकांड में आज माननीय सैशन कोर्ट में सुनवाई के दौरान पूर्व आई.जी. परमराज सिंह उमरा नंगल, पूर्व एस.एस.पी. चरनजीत शर्मा, बिक्रमजीत सिंह डी.एस.पी, सुहैल बराड़ और कारोबारी पंकज बांसल पेश हुए जबकि माननीय हाईकोर्ट द्वारा दी गई राहत के चलते पूर्व डी.जी.पी. सुमेध सैनी आज भी अदालत में पेश नहीं हुए। 

यह बताने योग्य है कि पंजाब के मौजूदा डी.जी.पी. इकबालप्रीत सिंह सहोता के आदेशों पर जब नीचे बहबलकलां गोली कांड की जांच के लिए पहली कमेटी गठित की गई थी तो इसकी रिपोर्ट पर चार पूर्व पुलिस अधिकारियों चरनजीत शर्मा, बिक्रमजीत सिंह, अमरजीत सिंह कुलार के अलावा प्रदीप सिंह जो बाद में सरकारी गवाह बन गया था को नामजद किया गया। इस उपरांत जब कुंवर विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व नीचे दूसरी फैंक गठित की गई इस की रिपोर्ट में उक्त के इलावा सुहैल बराड़, कारोबारी पंकज बांसल के इलावा पूर्व पुलिस अधिकारी परमराज सिंह उमरानंगल और गुरदीप सिंह पंधेर को भी नामजद कर लिया गया था।

आज पेशी भुगतने आए उक्त सभी को माननीय अदालत ने सप्लीमैंटरी चालान की कापियों देने के आदेश देते इस मामले की अगली सुनवाई 19 अक्तूबर को डाल दी है जबकि गुरदीप सिंह पंधेर खिलाफ अभी चालान पेश नहीं हुआ है। गौरतलब है कि अधिकारियों सुमेध सैनी और परमराज सिंह उमरानंगल द्वारा माननीय हाई कोर्ट में नीचे की अदालतों में इस मामले की चल रही सुनवाई पर रोक लगाने के लिए पिछले दिनों अपील दायर की थी जिसको माननीय हाईकोर्ट ने सरकारी पक्ष के स्पैशल प्रासीक्युटर आर.एस. बैंस की दलीलों पर इसी महीने ही रद्द कर दिया गया था। 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News