साइबर ठगों से रहें सावधान, ऐसे भी हो सकती है ठगी

punjabkesari.in Sunday, Jul 30, 2023 - 02:42 PM (IST)

लुधियाना (राम): ऑनलाइन धोखाधड़ी के अनगिनत मामले सामने आने के बाद भी साइबर ठग किसी न किसी तरह लोगों को अपने जाल में फंसा ही लेते हैं। साइबर ठगों द्वारा अंजाम दिया गया एक ऐसा ही मामला थाना मोती नगर से सामने आया है। यहां ठगी का शिकार हुए व्यक्ति द्वारा जिला पुलिस कमिश्नर को एक वर्ष पहले जुलाई 2022 में दी गई लिखती शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद मोती नगर पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले की पहचान पता लगा कर उसके खिलाफ आई.टी. एक्ट और धोखाधड़ी की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। 

ठगी का शिकार हुए साहिल कुमार पुत्र गुलाब सिंह निवासी एच.एल. कॉलोनी, मेट्रो रोड, लुधियाना ने पुलिस को बताया कि उनके मोबाइल फोन पर एक कॉल आई और कॉल करने वाले ने कहा कि आप मामाअर्थ से एक ऑफर के तहत ईनाम जीते हो और इनाम लैपटॉप है। इस लैपटॉप को पाने के लिए साहिल कुमार को प्रोसेसिंग फीस और जीएसटी फीस पहले जमा करवानी होगी। ऐसा कह कर उक्त साइबर ठग ने साहिल कुमार से 59 हजार 30 रुपए ट्रांसफर कर लिए। इसके बाद साइबर ठग का फोन बंद हो गया और साहिल कुमार के साथ लैपटॉप के नाम पर हजारों रुपए की ठगी हो गई। शिकायत की प्रारंभिक जांच के दौरान पुलिस ने साइबर ठग की पहचान अंकित अग्रवाल निवासी प्राशचित रोअ लेन, सेल्स टैक्स कलकत्ता सेंट्रल, सनतोनू दास प्रिंस अनवर शाह रोड, लेक गार्डन, कलकत्ता के रूप में की सामने लाने के बाद उसके खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News