जून महीने में भगवंत मान सरकार की होगी पहली अग्नि परीक्षा

punjabkesari.in Sunday, Apr 17, 2022 - 10:15 AM (IST)

जालंधर (विशेष): पंजाब में भगवंत मान की सरकार को एक महीने का समय हो गया और अभी तक सरकार ऐलान और घोषणाओं में ही व्यस्त रही। अभी तक तो सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन अब राज्य की सरकार 
को किए गए वादों को पूरा करने के मामले में तेजी दिखानी होगी। इस बीच भगवंत मान सरकार का पहला बड़ा टैस्ट होने जा रहा है जिसमें देखना होगा कि मान सरकार कितना सफल रहती है। 6 जून को हर वर्ष घल्लुघारा दिवस मनाया जाता है। इस दौरान पंजाब में सुरक्षा प्रबंध चाक-चौबंद कर दिए जाते हैं। इसकी आड़ में जहां कुछ पंजाब की अमन-शांति के विरोधी लोगों द्वारा बेवजह की अफवाहें फैलाने जैसे काम किए जाते हैं वहीं कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा कानून व्यवस्था की स्थिति को भंग करने की भी संभावना रहती है जिसके कारण पंजाब भर में 6 जून से पहले ही 
सुरक्षा प्रबंध पुख्ता कर दिए जाते हैं। 

यह भी पढ़ेंः पंजाब में अभी जारी रहेगा लू का प्रकोप, इस दिन को बारिश के आसार

इस बार पंजाब में पहली बार गैर-कांग्रेस या गैर-अकाली दल से संबंधित सरकार बनी है जिसको संभवतः इस मामले में पहली बार नए अनुभव का सामना करना पड़ेगा। बड़ा सवाल यह है कि पंजाब में सुरक्षा को लेकर पूरा दारोमदार सरकार पर ही निर्भर रहेगा। इससे पहले केंद्र सरकार द्वारा सुरक्षा को लेकर संजीदगी दिखाई जाती रही है तथा राज्य में अमन-शांति के लिए अपना सहयोग दिया जाता रहा है। इस बार माहौल कुछ अलग है क्योंकि राज्य में मौजूदा सरकार और केंद्र के बीच में संबंध बहुत अच्छे नहीं है। वैसे भी मौजूदा सरकार में शामिल नेताओं को इससे पहले सरकार चलाने का अनुभव भी नहीं है। इसे देखते हुए सरकार के लिए यह एक परीक्षा की घड़ी होगी कि वह उसमें कितनी सफल होती है।

यह भी पढ़ेंः पंजाब में अभी जारी रहेगा लू का प्रकोप, इस दिन को बारिश के आसार

 एक्टिव हुआ खालिस्तान समर्थक पन्नु
 पंजाब में जब भी 6 जून की तारीख करीब आती है तो विदेशों में बैठे खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नु की तरफ से बयानबाजी बढ़ा दी जाती है। पन्नु ने पंजाब को भारत से अलग करने और हरियाणा के कुछ जिलों में डी.सी. व एस.पी. दफ्तरों पर खालिस्तान झंडा फहराने का एक बयान जारी किया है जिससे यह बात साफ हो गई कि घल्लुघारा दिवस करीब आते ही पन्नु ने अपनी देश विरोधी गतिविधियां तेज कर दी हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News