84 कत्लेआम के आरोपियों की जमानत मामले में पटीशन दायर की जाएगी : भाई गोबिंद सिंह

punjabkesari.in Thursday, Jul 25, 2019 - 02:49 PM (IST)

तलवंडी साबो(मुनीश): देश की सर्वोच्च अदालत द्वारा नवम्बर 1984 सिख कत्लेआम के 23 आरोपियों को जमानत देने के फैसले पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सुप्रीम कोर्ट में पुन: पटीशन दायर करेगी। उक्त प्रगटावा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष भाई गोबिंद सिंह लौंगोवाल ने बातचीत दौरान किया।

आज गुरमति कालेज में ग्रंथी सिंह की इंटरव्यू मौके विशेष तौर पर पहुंचे शिरोमणि कमेटी अध्यक्ष ने कहा कि हजारों सिखों के कत्लेआम के आरोपियों को जमानत मिलने से सिखों को ठेस पहुंची है और सिख भावनाओं को समझते वह एक पुन: पटीशन दायर करेंगे ताकि उनकी जमानत रद्द करवाकर उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलाई जा सके। ऊधर, घग्गर नदी में दरार पडऩे कारण हुए नुक्सान संबंधी उन्होंने कहा कि घग्गर से प्रभावित किसानों व आम लोगों के लिए शिरोमणि कमेटी द्वारा लंगर लगाए जा रहे हैं।

इससे पहले आज शिरोमणि कमेटी अध्यक्ष ने तख्त श्री दमदमा साहिब माथा टेकर श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह के साथ उनसे मुलाकात की। इस मौके जत्थेदार गुरतेज सिंह ढड्डे, बीबी जोगिंद्र कौर, भाई जगसीर सिंह मांगेआना तीनों सदस्य शिरोमणि कमेटी, भाई मनजीत सिंह, भाई करन सिंह आदि मौजूद थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News