कश्मीरी विद्यार्थियों की मदद के लिए SGPC कोई कसर नहीं छोड़ेगी: भाई लौंगोवाल

punjabkesari.in Thursday, Sep 12, 2019 - 12:29 PM (IST)

अमृतसर(दीपक): तलवंडी साबो में गुरु काशी यूनिवर्सिटी में पढ़ते कश्मीरी विद्यार्थियों की मदद के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी कोई कसर नहीं छोड़ेगी। इनको पहले भी कमेटी ने राशन और आर्थिक मदद दी है और आगे भी दी जाएगी।

शिरोमणि कमेटी प्रधान भाई गोबिंद सिंह लौंगोवाल ने एक बयान में बताया कि गत दिवस ही तख्त श्री दमदमा साहिब के मैनेजर को वहां भेजा गया था, जिन्होंने बच्चों से बात की है। दो दिन पहले श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह भी इन बच्चों से मिले थे। कश्मीरी छात्र अपनी जरूरतों को लेकर श्री दमदमा साहिब के मैनेजर से संपर्क कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News