विश्व भर में गूंजा Bharat Band का नारा, दिलजीत ने सोशल साइट पर किया Video शेयर ...
punjabkesari.in Tuesday, Dec 08, 2020 - 04:07 PM (IST)

जालंधरः नए कृषि कानूनों के विरोध में आज बुलाए गए भारत बंद का व्यापक असर दिख रहा है। देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में रहने वाले सिख समुदाय के लोग किसानों के समर्थन में उतरे हैं। ऐसे में पंजाबी कलाकार भी लगातार किसानों का समर्थन कर रहे हैं।
वहीं पंजाबी गायक व अदाकार दिलजीत दोसांझ ने भी सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उसने लिखा, "कल भारत बंद..."। वीडियो में देखा जा सकता है कि सिडनी, लंदन, ऑकलैंड, टोरंटो सहित कई देशों में सिख समुदाय के लोग सड़कों पर उतरे हैं और 'किसान एकता जिंदाबाद' के नारे लगा रहे हैं।
दिलजीत दोसांझ ने किसानों को दिए 1 करोड़ रुपए
दिलजीत ने आंदोलन में शामिल बुजुर्गों की मदद के लिए 1 करोड़ रुपये दान भी दिए हैं। उनका कहना है कि ये रुपये किसानों को ठंड से सुरक्षित रखने और उनके गर्म कपड़े खरीदने के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे। साथ ही उन्होंने धरना स्थल पर पहुंच कर केंद्र सरकार से निवेदन कि थी कि वह किसानों की मांग पूरी करे। हर कोई यहां शांतिपूर्ण ढंग से बैठा है और पूरा देश किसानों के साथ है।