बर्खास्त DSP सेखों पर भारत भूषण आशु का पलटवार

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2019 - 01:47 PM (IST)

लुधियाना: सोशल मीडिया पर मंत्रियों के खिलाफ की गई अपत्तिजनक टिप्पणियां करने वाले बर्खास्त  डी.एस. पी. बलविन्दर सेखों के आरोपों का कैबिनेट मंत्री भारत भूषण ने मुंह तोड़ जबाव दिया है। भारत भूषण ने कहा है कि बलविन्दर सेखों सब के साथ बदतमीजी से पेश आता है। ऐसे अधिकारियों पर लगाम लगाना उनका काम है। उन्होंने कहा कि कानून को तोड़ना सेखों अपना धर्म समझता है और उसका रिकार्ड भी खराब है।

बता दें कि उक्त डी. एस. पी. की पोस्टिंग इस समय कमांडो बटालियन बहादुरगढ़ में थी। उसके द्वारा पिछले कुछ समय से आशु और बैंस की फोटो के साथ फेसबुक पर पोस्ट डाल कर अपत्तिजनक टिप्पणियां की जा रही थीं। यहां तक कि कुछ पोस्टों और उन पर लोगों की तरफ से किए गए कुमैंट के स्करीन शॉट लेकर आशु और बैंस को व्हाट्स एप्प पर भेजे जा रहे थे। यह मुद्दा आशु की तरफ से कैबिनेट की बैठक में कैप्टन अमरेंद्र सिंह के समक्ष उठाया गया, जिस के बाद डी.एस.पी. के खिलाफ यह कार्रवाई हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News