‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान पंजाब में 3 दिन की ब्रेक, कई Route मिस

punjabkesari.in Monday, Jan 16, 2023 - 09:01 AM (IST)

लुधियाना(हितेश): राहुल गांधी द्वारा निकाली जा रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में पंजाब में दाखिल होने के बाद 3 दिन की ब्रेक पड़ गई है।यहां बताना उचित होगा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शंभू बॉर्डर के जरिए पंजाब में दाखिल होने के बाद 11 जनवरी को फतेहगढ़ साहिब से शुरू हुई थी और यह यात्रा उसी दिन शाम को खन्ना के नजदीक पहुंचकर खत्म हो गई, जबकि अगले दिन 12 जनवरी को पायल से शुरू होकर शाम को लाडोवाल पहुंचने की बजाय दोपहर को लुधियाना के समराला चौक में रैली के साथ रोक दी गई।

इसे लेकर चर्चा है कि राहुल गांधी उस दिन अपनी बहन प्रियंका गांधी का जन्मदिन मनाने के लिए दिल्ली चले गए थे और 13 जनवरी को लोहड़ी के मद्देनजर यात्रा को ब्रेक दिया गया। हालांकि यह यात्रा 14 जनवरी को सुबह लाडोवाल प्वाइंट से शुरू कर दी गई थी लेकिन कुछ देर बाद फिल्लौर के नजदीक सांसद संतोख चौधरी का निधन होने की वजह से यात्रा को रोक दिया गया था। अब सांसद संतोख चौधरी के अंतिम संस्कार के बाद रविवार दोपहर को जालंधर से दोबारा यात्रा की शुरूआत की गई। इस तरह पंजाब में एंट्री होने के बाद से लेकर अब तक यात्रा में 3 दिन की ब्रेक पड़ गई है जिसके चलते पुराने रूट में शामिल लुधियाना के समराला चौक से लाडोवाल प्वाइंट के अलावा फिल्लौर के बाद गोराया, फगवाड़ा, कपूरथला तथा जालंधर के कई प्वाइंट मिस हो गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News