बड़ा हादसा: पेट्रोल से भरी गाड़ी में लगी भयानक आग, मंचर देख अटकी सबकी सांसे

punjabkesari.in Sunday, Jun 16, 2024 - 08:37 PM (IST)

लोंगोवाल : भीषण गर्मी के दौरान आज यहां बडबर रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास पेट्रोल और डीजल से भरी गाड़ी में अचानक आग लग गई। कुछ ही मिनटों में आग ने इतना भयानक रूप ले लिया कि लोगों की सांसें अटक गईं।

PunjabKesari

भारत पेट्रोलियम के कृष्णा पेट्रो सेंटर स्थित पंप पर जब ड्राइवर गाड़ी को बैक करने लगा तो गाड़ी के केबिन में अचानक आग लग गई। चालक व पंप कर्मियों ने अग्निशमन यंत्र से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके। सड़क पर खड़ी गाड़ी का केबिन सुलग रहा था और टायरों में पटाखे चल रहे थे। आग लगने के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड संगरूर को सूचित किया गया और पुलिस ने पहुंचकर यातायात रोक दिया और लोगों को घटनास्थल से हटाया।

दमकल गाड़ियों के देरी से पहुंचने के कारण जुटे लोगों के दिलों की धड़कनें तेज हो रही थीं क्योंकि यह गाड़ी कभी भी फट सकती थी और दोनों पंप आमने-सामने होने से बड़ा हादसा हो सकता था। इस बीच संगरूर, बरनाला और सुनाम से पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News