Punjab में बड़ा हादसा, अचानक मच गई चीख-पुकार, तस्वीरों में देखें बाप-बेटी का क्या हुआ हाल...
punjabkesari.in Thursday, Oct 12, 2023 - 09:24 AM (IST)

दोराहा (विनायक): दोराहा गांव में एक जर्जर हाल क्वार्टर की छत अचानक गिरने से एक ही परिवार के 5 सदस्य मलबे में दब गए। इस हादसे में पिता-पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिवार के 3 अन्य सदस्य घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाद में मृतकों की पहचान नरेश उर्म करीब 35 साल और उसकी बेटी राधिका उर्म करीब 12 साल के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार मृतक नरेश अपने परिवार के साथ अपने क्वार्टर में सो रहा था कि अचानक क्वार्टर की छत गिर गई। इस हादसे में पिता-पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई। छत गिरने के बाद पड़ोसियों की मदद से परिवार के सदस्यों को क्वार्टर से बाहर निकाला गया। फिलहाल परिवार के दो सदस्यों को खन्ना के सिविल अस्पताल और एक को खन्ना के आई.वी.वाई. अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायलों में विक्की, गॉली और जिप्सी (मां) शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही पायल के डी.एस.पी. निखिल गर्ग और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और घटना की गहनता से जांच कर रहे हैं।