Punjab में बच्चों से भरी School Bus के साथ बड़ा हादसा, मौके पर मची चीख-पुकार
punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 03:35 PM (IST)

पंजाब डेस्क : स्कूली बस के साथ बड़ा हादसा होने का मामला सामने आया है। संगरूर के महिल कलां में स्थानीय कस्बे में आज कृपाल सिंह वाला लिंक रोड पर एक निजी स्कूल बस के अचानक पलट गई। इस दौरान 30 वर्षीय कंडक्टर की मौत हो गई, जबकि ड्राइवर और सभी बच्चे बाल-बाल बच गए। इस मौके पर, मेहल कलां थाना प्रभारी शेरविंदर सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। इस दौरान बस के नीचे दबे कंडक्टर के शव को कब्जे में लिया गया और लोगों की मदद से सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
मृतक की पहचान कलाल माजरा निवासी जगदेव सिंह के पुत्र अमृतपाल सिंह के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर, ड्राइवर हरपिंदर सिंह ने बताया कि मेहल कलां से बच्चों को छोड़ने के बाद, वह गांव के कृपाल सिंह वाला लिंक रोड पर सामने से आ रहे वाहन को रास्ता देने लगा। तभी बारिश के कारण सड़क पर फिसलन हो गई और बस पलट गई। इस हादसे में अमृतपाल सिंह की मौत हो गई।
इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहल कलां की वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरतेजिंदर कौर ने बताया कि अमृतपाल सिंह की अस्पताल लाने से पहले ही मौत हो चुकी थी। इस मौके पर परिजनों ने बताया कि उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो बस के नीचे कुचलने से युवक की मौत हो चुकी थी। उन्होंने कहा कि जब तक परिवार को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here