Jalandhar में दिन चढ़ते नगर निगम का  बड़ा Action, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2024 - 11:17 AM (IST)

जालंधरः जालंधर में दिन चढ़ते ही नगर निगम का पिला पंजा चल गया। दरअसल, नगर निगम की बिल्डिंग विभाग टीम की ओर से काफी समय से बिना मंजूरी बन रही कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया। 

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार  ATP सुखदेव वशिष्ट की देकरेख मे अजीत नगर, कोट राम दास नगर मे कालोनियों पर डीच चलाई गई। ए टी पी सूखदेव ने बताया की निगम कमिश्नर गौतम जैन के आदेशों पर अजीत नगर में 2 एकड़ में बिना मंजूरी बन रही कॉलोनी को ध्वस्त किया गया, जहां दो दुकाने भी बन चुकी थीं।इसी के साथ ही कोट राम दास नगर मे भी बिना मजूरी काटी जा रहीं 5 एकड़ मे कॉलोनी पर डीच चलाई गई। वहीं विभाग का कहना है कि आने वालें दिनों मे भी बिना मजूरी बन रहें निर्माण कार्य पर कार्यवाही जारी रहेगी।  वहीं जनता से से भी अपील हैं कि वह मंजूरी वाले इलाकों मे ही प्लाट लें। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News